¡Sorpréndeme!

देश के सबसे कम उम्र के स्पीकर बने Rahul Narvekar' Maharashtra विधानसभा में शिंदे गुट की बड़ी जीत|

2022-07-03 16 Dailymotion

पेशे से वकील और महाराष्ट्र में बीजेपी के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर आज महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर का चुनाव जीत गए। इसी के साथ आपको बता दें राहुल के समर्थन में एक सौ चौंसठ वोट मिले हैं जबकि उन्हें जीत के लिए एक सौ पैंतालीस वोट की जरूरत थी. राहुल राजनीतिक परिवार से संबंध रखते हैं. वे महाराष्ट्र के कोलाबा विधानसभा सीट से विधायक हैं.

#RahulNarvekar #EknathShinde #Shivsena #Maharashtra #BJP #MaharashtraAssembly #Vidhansabha #Speaker #HWNews